Vedant Samachar

आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राहत की खबर, नीतीश रेड्डी ने पास किया फिटनेस टेस्ट; जल्द जुड़ेंगे टीम से

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली ,15 मार्च 2025 । आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राहत की खबर आई है। उसके ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन से उबर गए हैं और उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। नीतीश जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। नीतीश चोट के कारण जनवरी से मैदान से बाहर चल रहे हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं और फिजियो ने उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है।

आखिरी बार जनवरी में खेला था मैच
आंध्र प्रदेश के 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी बार 22 जनवरी को मुकाबला खेला था। नीतीश इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में शामिल थे, लेकिन उन्होंने मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी। चेन्नई में हुए दूसरे टी20 से पहले नीतीश ने नेट्स पर अभ्यास किया था, लेकिन चोट के कारण वह पांच मैचों की सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए थे।

नीतीश ने किया था प्रभावित
हैदराबाद ने आईपीएल 2025 से पहले नीतीश को छह करोड़ रुपये में रिटेन किया था। नीतीश ने पिछले सीजन 13 मैचों में 143 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। नीतीश ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी प्रभावित किया था और मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 114 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। माना जा रहा है कि नीतीश जल्द से जल्द हैदराबाद टीम से जुड़ेंगे। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और गत उपविजेता टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करेगी।

बुमराह रह सकते हैं बाहर
हैदराबाद को जहां खुशखबरी मिली है, वहीं मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती दौर के मैचों से बाहर हो सकते हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में चुना गया था लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें अंतिम टीम में नहीं रखा गया। हालांकि, बताया जा रहा है कि बुमराह शुरुआती चरण से बाहर रह सकते हैं।

Share This Article