Vedant Samachar

रात्रिकालीन मुख्यमंत्री कप 2025 महिला फुटबाल चैंपियनशिप 18 मई से 25 मई तक

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा।महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की अगुवाई में 44 वीं छत्तीशगढ़ महिला फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन कोरबा घंटाघर ओपन थियेटर मैदान में 18 मई से 25 मई तक प्रथमवार रात्रिकालीन होने जा रहा है।उक्त जानकारी भारतीय महिला फुटबाल महासंघ,नई दिल्ली के सचिव शेख जावेद ने बताया कि नगर पालिक निगम के नव पदस्थ महापौर व छत्तीसगढ़ महिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष संजू देवी राजपूत से चर्चा कर यह निर्णय लिया गया है कि गर्मी के कारण उपरोक्त दिवस पर रात्रिकालीन चैंपियनशिप आयोजन किया जाएगा।सचिव जावेद ने आगे बताया इस चैंपियनशिप में संभावित टीमें पश्चिम बंगाल,मध्यप्रदेश,आंध्रप्रदेश,उड़ीसा,विहार,महाराष्ट्र,झारखंड,उत्तराखंड,राजस्थान,पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,तेलंगाना,गुजरात,अरुणाचल प्रदेश,कर्नाटक,असम व मेजबान छत्तीशगढ़।
यह भी बताया खिलाड़ियों के ठहरने व आवागमन की उचित व्यवस्था की गई है।

Share This Article