Vedant Samachar

BIG BREAKING : ऑपरेशन सिंदूर में पाक के 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर

Vedant samachar
2 Min Read

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत की तरफ से पाकिस्तान के अंदर हमले में लश्कर और जैश के आतंकी ठिकाने तबाह किए गए हैं। पीएम मोदी ने पूरा ऑपरेशन मॉनीटर किया है और अजीत डोभाल लगातार उनके संपर्क में थे।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे के खिलाफ मिसाइल हमलों में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा समूहों के मुख्यालयों को निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि लक्षित नौ स्थलों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। ये दोनों ही पाकिस्तानी पंजाब में हैं।

हमलों में तीनों सेनाओं की हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया

हमलों में तीनों सेनाओं, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग म्यूनिशन भी शामिल है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर आतंकवादी शिविरों पर हमलों के निर्देशांक खुफिया एजेंसियों द्वारा प्रदान किए गए थे। हमले केवल भारतीय धरती से किए गए थे।

एएनआई ने ये भी बताया कि भारतीय बलों ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था।

Share This Article