Vedant Samachar

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Vedant samachar
1 Min Read
नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है

बीजापुर,22 मई (वेदांत समाचार) । नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पामेड़ थाना क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है। इधर, बीते बुधवार को नारायणपुर में हुए सुरक्षाबल और नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिला। नारायणपुर जिले में चल रहे संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के शीर्ष नेता और महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया, लेकिन 2 जवान शहीद भी हो गए। बता दें कि, मुठभेड़ के दौरान 2 जवान घायल हुए थे जिसमें एक जवान शहीद हुआ था। वहीं, 1 और घायल जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है। अब तक दो जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि, इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Share This Article