Vedant Samachar

ग्रामीण विकास की नई लहर! TVF और पंचायती राज मंत्रालय ने मिलाए हाथ, स्केच से आएगा बदलाव

Lalima Shukla
6 Min Read

मनोरंजन में छिपा संदेश! TVF और पंचायती राज मंत्रालय का अनोखा स्केच कनेक्शन

मुंबई। भारत के जाने-माने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर द वायरल फीवर (TVF) ने पंचायती राज मंत्रालय के साथ मिलकर गांवों के विकास की कहानियां लोगों तक पहुंचाने की खास पहल की है। इस साझेदारी के तहत TVF ने खास वीडियो तैयार किए हैं, जिनमें महिला सशक्तिकरण, खुद के स्रोत से कमाई और तकनीक से होने वाले विकास जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया है।

पहला स्केच “असली प्रधान कौन?” TVF के यूट्यूब चैनल पर आ चुका है। ये वीडियो मशहूर सीरीज “पंचायत” की कहानी से जुड़ा है, जो सरकार में औरतों की भागीदारी और गांव के स्तर पर शिकायतों के निपटारे की अहमियत को दिखाता है। इसमें नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं, जो मजेदार अंदाज में एक जरूरी मैसेज देते दिखेंगे।

TVF के पहले वीडियो की सफलता के बाद अब दूसरा स्केच “द ड्राइव एंड द डिस्प्यूट” रिलीज़ हो चुका है, जो पर्यावरण संरक्षण और शासन में तकनीक की भूमिका को लेकर है। इस कहानी में फूलेरा गांव में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम दिखाया गया है, जहां पंचायत सदस्य विकास और प्रह्लाद पौधारोपण को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं। लेकिन तभी उनके दुश्मन बनराकस उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। इस मामले की जांच कर रही एक पत्रकार, स्वामित्व लैंड सर्वे स्कीम के तहत तैनात ड्रोन की मदद से गुम हुए पौधों का सच सामने लाती है और बनराकस की साजिश का खुलासा करती है। अंत में बनराकस को 200 नए पेड़ लगाने की सजा मिलती है। इस मज़ेदार स्केच के ज़रिए पंचायत विकास इंडेक्स (PDI) और ‘मेरी पंचायत’ ऐप के ज़रिए पारदर्शिता और जवाबदेही की अहमियत को शानदार तरीके से दिखाया गया है।

TVF के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने इस पहल पर बात करते हुए कहा, “TVF में हम मानते हैं कि अच्छी कहानियां समाज में जरूरी चर्चाओं को आगे बढ़ा सकती हैं। पंचायती राज मंत्रालय के साथ यह साझेदारी हमें ग्रामीण शासन से जुड़ी अहम बातों को एक रोचक और जुड़ाव भरे अंदाज में दिखाने का मौका देती है। ये हमारे लिए खास है क्योंकि ये हमारी भारत सरकार के साथ सबसे खास साझेदारी है। हमें उम्मीद है कि इन स्केच के जरिए हम दर्शकों को न सिर्फ जानकारी देंगे बल्कि उन्हें प्रेरित भी करेंगे, वो भी अपने खास अंदाज में।”

अभिनेत्री नीना गुप्ता, जो ‘असली प्रधान कौन?’ में एक अहम भूमिका निभा रही हैं, ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना हमेशा खास होता है, जिनका एक मकसद होता है। ‘असली प्रधान कौन?’ सिर्फ एक स्केच नहीं है, ये ग्रामीण भारत में महिलाओं के सामने आने वाली असली चुनौतियों की झलक है। मुझे खुशी है कि दर्शक देखेंगे कि इस संदेश को TVF की खास स्टोरीटेलिंग के अंदाज में कितनी खूबसूरती से पेश किया गया है।”

पंचायती राज मंत्रालय की इस पहल से साफ है कि वो गांव के स्तर पर अच्छे बदलाव लाने और जरूरी मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस पहल में सरकारी कामों को मजेदार तरीके से जोड़कर अपने स्रोत से कमाई और पर्यावरण को बचाने जैसे जरूरी मुद्दों को लोगों तक आसान भाषा में पहुंचाने की कोशिश की गई है।

पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज ने इस पहल को लेकर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “हमारे पहले खास एपिसोड ‘असली प्रधान कौन?’ को 4 मार्च 2025 को रिलीज़ के कुछ घंटों के भीतर ही 12 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले, वो भी तब जब इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच चल रहा था। ये दिखाता है कि इंफोटेनमेंट के ज़रिए लोगों तक जरूरी मुद्दे पहुंचाने की हमारी कोशिश कितनी असरदार रही है। सिर्फ दस दिनों में इस फिल्म ने करीब 76 लाख दर्शकों तक अपनी पहुंच बना ली है, जो हमारे कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी की सफलता को साबित करता है।”।

‘असली प्रधान कौन?’ ने अब तक 7.6 मिलियन व्यूज़ हासिल कर लिए हैं, जबकि ‘द ड्राइव एंड द डिस्प्यूट’ को 5.5 मिलियन व्यूज़ मिले हैं, जो इन कहानियों की बढ़ती लोकप्रियता और असर को दर्शाता है। इसके अलावा, ‘द ड्राइव एंड द डिस्प्यूट’ रिलीज़ के सिर्फ छह घंटे के भीतर ही 1 ट्रेंडिंग लिस्ट पर पहुंच गया, जो इसकी जबरदस्त पकड़ और प्रभाव को साबित करता है।

इन वीडियो की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद, TVF अब ‘भंडार घर’ जैसे अपने सोर्स रेवेन्यू से जुड़े मुद्दों पर नए स्केच लेकर आ रहा है। इन स्केच में दुर्गेश कुमार और बुल्लू कुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे, जो लोगों को जोड़ने, सिखाने और हंसाने का काम करेंगे। ‘असली प्रधान कौन?’ और ‘द ड्राइव एंड द डिस्प्यूट’ ज़रूर देखें, क्योंकि TVF ऐसे और दमदार कंटेंट लेकर आ रहा है।

Share This Article