Vedant Samachar

नया भारत का प्रचंड प्रहार; मासूमों के सिंदूर का बदला सिंदूर से! हमले में मारे गए पकिस्तान के 90 से ज़्यादा आतंकी

Vedant Samachar
4 Min Read

Operation Sindoor: नया भारत अब चुप नहीं रहता, अब घर में घुसकर मारता है! मंगलवार देर रात 1:44 बजे, भारतीय सशस्त्र बलों ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। यह करारा प्रहार 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का बदला था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली मासूम शहीद हुए। उन माँओं, बहनों और बेटियों के माथे का सिंदूर छीनने वालों को भारत ने आज बता दिया—हर आँसू का हिसाब होगा!

रक्षा मंत्रालय ने इसे “न्याय का प्रहार” करार देते हुए कहा, “हमारा ऑपरेशन सटीक, घातक और अटल था। आतंकियों के ठिकाने मिट्टी में मिल गए, लेकिन कोई पाकिस्तानी सैन्य लक्ष्य नहीं छुआ गया।” जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके जैसे आतंकी गढ़ों को स्टैंडऑफ मिसाइलों और लॉइटरिंग मुनिशन से नेस्तनाबूद कर दिया गया। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने 1971 के बाद पहली बार इतने बड़े संयुक्त अभियान में आतंक के आकाओं को सबक सिखाया।

सूत्रों के मुताबिक, हमले भारतीय हवाई क्षेत्र से किए गए, और एक भी भारतीय जेट या सैनिक को नुकसान नहीं हुआ। यह ऑपरेशन पहलगाम के उन शहीदों को समर्पित था, जिनके खून ने भारत माता के माथे पर सिंदूर की रेखा खींची। “यह बदला नहीं, न्याय है। हर मासूम की चीख का जवाब है,” एक सैन्य अधिकारी ने कहा।

पाकिस्तान की बौखलाहटपाकिस्तान ने इस प्रहार को “युद्ध की कार्रवाई” करार दिया, लेकिन उसकी हताशा साफ दिख रही है। उसने दावा किया कि 6 जगहों पर हमले हुए, जिसमें 8 लोग मारे गए, जिनमें बच्चे और महिलाएँ शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना ने 5 भारतीय जेट (3 राफेल, 1 मिग-29, 1 सुखोई-30) और एक ड्रोन मार गिराने की झूठी बात कही, लेकिन विश्वसनीय स्रोतों ने इसे खारिज कर दिया। उल्टा, LoC पर पाकिस्तानी गोलीबारी में 3 भारतीय नागरिक शहीद हुए, जिसने भारत के गुस्से को और भड़का दिया।

मासूमों का बदला, सिंदूर की रक्षापहलगाम हमले ने भारत के दिल को छलनी कर दिया था। उन मासूमों—पर्यटकों, परिवारों, बच्चों—के खून ने हर भारतीय के खून में आग लगा दी। भारत ने तब वादा किया था: “हर बूँद का हिसाब लिया जाएगा।” ऑपरेशन सिंदूर उस वादे का पहला कदम है। यह नया भारत है—जो न झुकता है, न रुकता है। आतंकियों के घर में घुसकर, उनके ठिकानों को राख में बदलकर, भारत ने बता दिया कि मासूमों का सिंदूर हमारी लाल रेखा है।

सीमा पर तनाव, देश में गर्वहमलों के बाद जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी, और पुंछ में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। LoC पर दोनों देशों के बीच गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर स्कूल और मदरसे बंद कर दिए। लेकिन भारत में हर नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा है। सोशल मीडिया पर #OperationSindoor ट्रेंड कर रहा है, जहाँ लोग लिख रहे हैं, “यह भारत माता का प्रचंड रूप है!”

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि है। हमारा संदेश साफ है: आतंकवाद को पनाह देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।” आज सुबह 10 बजे सेना इस अभियान का पूरा ब्यौरा देगी।

Share This Article