Vedant Samachar

कोरबा कालीबाड़ी एसईसीएल में नवगठित तदर्थ समिति का गठन

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा,11 मार्च 2025। कोरबा कालीबाड़ी एसईसीएल प्रांगण में सोमवार 10 मार्च को शाम 6:30 बजे कोरबा कालीबाड़ी समिति के सदस्यों की सामान्य सभा की बैठक रखी गई। इस बैठक में पिछले समिति के कार्यकाल समाप्त होने पर उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से 15 सदस्यों की एक तदर्थ समिति बनाई गई।

इस तदर्थ समिति का कार्यकाल 30 अप्रैल तक रहेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा कोरबा कालीबाड़ी एसईसीएल के नवगठित तदर्थ समिति का दायित्व भी निर्धारित कर दिया गया। जिसमें प्रमुखता से कालीबाड़ी मैदान में आयोजित चैत्र नवरात्रि की दुर्गा पूजा को भव्य रूप से संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।

साथ ही नवगठित तदर्थ समिति को विधिवत नई कार्यकारिणी के गठन का दायित्व दिया गया। कोरबा कालीबाड़ी एसईसीएल के 15 सदस्यीय इस तदर्थ समिति में रंजीत कर, श्यामाशीष चटर्जी, समीर लोध, श्यामल मल्लिक, अनिमेष गांगुली, संजय दुबे, मानस बोस, सुभाशीष भौमिक, कुणाल दासगुप्ता, तारक साहा, गोपाल रॉय, जे गिरी, बिजय सांतरा, पीयूष सोम, अमलान दत्ता आदि सदस्यों को शामिल किया गया।

Share This Article