Vedant Samachar

नक्सलियों के मनसूबे नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किए 5 किलो का प्रेशर कुकर आईईडी

Vedant Samachar
1 Min Read

नारायणपुर,13 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आमदई खदान के डंप एरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाया गया 5 किलोग्राम का प्रेशर कुकर आईईडी बरामद किया है। यह खतरनाक विस्फोटक डंप एरिया में रखा गया था, जहां मजदूरों और सुरक्षा जवानों की लगातार आवाजाही रहती है। जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

अधिकारियों के मुताबिक, आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया। हाल के दिनों में इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले ही प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

आमदई माइंस एरिया में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है, जिससे मजदूरों और सुरक्षाकर्मियों की जान खतरे में है। पुलिस और सुरक्षा बल अब इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Share This Article