सुरक्षा बलों ने गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के ग्राम गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को नष्ट कर दिया।
गरियाबंद, 18 मई (वेदांत समाचार)। जिला बल गरियाबंद और 65 वाहिनी सीआरपीएफ की एफ कंपनी की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गए। सुरक्षा बलों ने गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के ग्राम गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को नष्ट कर दिया।
असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में जिला बल और 65 वाहिनी सीआरपीएफ की एफ कंपनी की संयुक्त टीम गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान सुरक्षा बलों ने देखा कि नक्सलियों ने विभिन्न जगहों पर आईईडी लगाए हैं, जो सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए थे।
सुरक्षा बलों की बीडीएस टीम ने 5 किलोग्राम के 2 आईईडी को नष्ट कर दिया। ये आईईडी नक्सलियों द्वारा लगाए गए थे, जो न केवल सुरक्षा बलों बल्कि आसपास के गांवों के लोगों और पशुओं को भी नुकसान पहुंचा सकते थे।सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्चिंग के दौरान सोलर प्लेट, वायर, बर्तन जैसे अन्य नक्सल सामग्री बरामद किए। यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता है।गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की मुहिम जारी है। सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।