Vedant Samachar

मुंबई इंडियंस भी हो जाएगी बाहर? SRH की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ऐसे मारेगी प्लेऑफ में एंट्री

Vedant samachar
4 Min Read

मुंबई,20मई 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी बची-खुची उम्मीदों को भी खत्म कर लिया. वो अब प्लेऑफ की दौड़ से अब बाहर हो गई. यानी, प्लेऑफ में बचे एक स्थान के लिए अब रेस में दो टीमें बची हैं- मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स. इन दोनों में मुबंई इंडियंस पर भी बाहर होने की तलवार लटक सकती है. और, अगर ऐसा हुआ तो फिर दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में एंट्री तय समझिए.

पॉइंट्स टेबल में मुंबई कहां और दिल्ली कहां?
मुंबई इंडियंस बाहर और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में एंट्री होगी कैसे? प्लेऑफ के इस समीकरण को समझने से पहले जरा पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल देख लीजिए. मुंबई इंडियंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. उसके 12 मैचों के बाद 14 अंक है. वहीं इतने ही मैचों में 13 अंक हासिल कर दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. मतलब दोनों ही टीमों के ग्रुप स्टेज पर दो-दो मुकाबले बचे हैं. और, दोनों ही के पास अभी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है.

मुंबई और दिल्ली के लिए 21 मई अहम
अब सवाल है कि मुंबई और दिल्ली में से प्लेऑफ में पहुंचने के किसके चांसेज सबसे ज्यादा हैं. इस सवाल का जवाब जानने के लिए 21 मई की तारीख बड़ी अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन मुंबई और दिल्ली ही आमने-सामने होंगे. मतलब किसी एक की टीम तो किसी एक की हार तो पक्की है. वो भी उस कंडीशन में जब हारना दोनों ही टीमों के लिए मना है. दोनों टीमों का मुकाबला इस बार वानखेड़े पर हैं ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये बदले का मैच होगा क्योंकि इससे पहले मुंबई इंडियंस ने उसके घरेलू मैदान पर जाकर उसे हराया था. अगर दिल्ली की टीम ने अपना बदला पूरा किया, तो फिर मुंबई इंडियंस के आगे बढ़ने की कहानी यहीं पर डगमागा जाएगी.

क्या कहता है समीकरण?
प्लेऑफ के समीकरण के हिसाब से दिल्ली हो या मुंबई, दोनों को ही अपने-अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने हैं. ऐसे में इन दोनों के बीच होने वाली 21 मई की टक्कर और अहम हो जाती है. एक-दूसरे से टकराने के बाद दोनों टीमों को आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में पंजाब किंग्स का सामना करना होगा. इस सीजन में पहली बार होगा जब मुंबई और दिल्ली, पंजाब किंग्स की चुनौती का सामना पहली बार करती दिखेगी.

MI की सेहत के लिए सही नहीं जयपुर का रिकॉर्ड
मुंबई और दिल्ली, दोनों को ही पंजाब किंग्स का सामना जयपुर में करना है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम का रिकॉर्ड दिल्ली के फेवर में रहा है. उसने यहां पर मुंबई के मुकाबले ना सिर्फ ज्यादा मैच खेले हैं बल्कि जीते भी हैं. सबकुछ पहले के आंकड़ों के मुताबिक रहा तो उस सूरत में मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले आगे जाना मुश्किल लग रहा है.

Share This Article