Vedant Samachar

MP का 8वां एयरपोर्ट होगा दतिया में, DGCA से मिला लाइसेंस, CM डॉ. मोहन ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, बोले….

Lalima Shukla
3 Min Read

मध्य प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश को 8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात मिली है। दतिया हवाई अड्डे को डीजीसीए से लाइसेंस मिल गया है। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी खुशी जताई है।

सीएम डॉ. मोहन ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, विजनरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश के साथ प्रदेश भी उत्तरोत्तर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।” उन्होंने कहा कि हमारे लिये प्रसन्नता की बात है कि मध्यप्रदेश को 8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात मिली है। जल्द ही सतना और दतिया हवाई अड्डों का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। इस सौगात के लिए मध्यप्रदेश, विशेषकर दतिया के नागरिकों की तरफ से प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद।

DGCA से मिला लाइसेंस

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को दतिया हवाई अड्डे को 3सी/वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लायसेंस प्रदान किया गया है। इस लायसेंस के मिलने के बाद दतिया हवाई अड्डा मध्यप्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है, जो आम नागरिकों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने दतिया के साथ प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

सितंबर 2024 से पहले सिर्फ 5 एयरपोर्ट थे

सितंबर 2024 से पहले मध्यप्रदेश में केवल 5 हवाई अड्डे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खुजराहो और ग्वालियर को ही पब्लिक यूज के लिए लाइसेंस प्राप्त थे। इसके बाद 9 सितंबर 2024 को रीवा हवाई अड्डे को 3सी/आईएफआर श्रेणी में लायसेंस प्रदान किया गया। इसका उ‌द्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को किया। बीते 23 दिसंबर 2024 को सतना हवाई अड्डे को भी 2बी/वीएफआर श्रेणी में पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस मिला है।

118 एकड में फैला है दतिया एयरपोर्ट

दतिया हवाई अड्डा लगभग 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया है। इस हवाई अड्डे का रन-वे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन 768 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जो प्रति घंटे 100 यात्रियों की क्षमता रखता है। एप्रोन को दो एटीआर-72 विमानों के लिए अनुकूलित किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्स-रे मशीन (आरबी एंड एचबी), ईटीडी, सीसीटीवी प्रणाली, डीएफएमडी, एचएचएमडी, वॉकी-टॉकी, आरटी-सेट और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएँ भी हवाई अड्डे पर स्थापित की गई हैं।

जानिए क्या होंगी सुविधाएं

दतिया एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए टीवी, एफआईडीएस (फ्लाइट इनफॉर्मेशन डिसप्ले सिस्टम), पीए सिस्टम, रिजर्व लॉन्ज और वाई-फाई की सुविधा दी गई है। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अग्निशमन केन्द्र में एक अग्निशमन वाहन और एक एंबुलेंस भी तैनात की गई है। सतना और दतिया हवाई अड्डों का विधिवत लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा, इसके बाद इन हवाई अड्डों से आम यात्रियों के लिए उड़ानों का संचालन शुरू होगा।

Share This Article