Vedant Samachar

MP NEWS: हिंदू लड़की लेकर, शादी करने कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, वकीलों ने जमकर पीटा, कहा – लव जिहाद कर रहा था

Vedant Samachar
4 Min Read

रीवा,22 फ़रवरी 2025/ कोर्ट में वकीलों ने प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई कर दी. दोनों कोर्ट में शादी के लिए पहुंचे थे. जब उन्होंने वकील को अपने-अपने नाम बताए तो हंगामा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बामुश्किल बचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जाने क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के रीवा में लव मैरिज के लिए कोर्ट पहुंचे प्रेमी जोड़े को वकीलों ने धुन डाला. दोनों अलग-अलग धर्म से थे, इनमें लड़की हिंदू और लड़का मुस्लिम परिवार से था. वकीलों ने उनपर लव जेहाद का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को मिली. तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को वकीलों के चंगुल से छुड़ाया. दोनों को थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, युवती अपने घर वालों से छिपकर युवक के साथ कोर्ट पहुंची थी. वह वकील के पास पहुंचे और उन्हें अपने नाम बताए. दोनों के धर्म अलग होने पर उनपर लव जेहाद का आरोप लगाते हुए उनकी मारपीट की गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वकीलों से युवक को काफी मशक्कत के बाद छुड़ाया और अपने साथ थाने ले आई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

वकीलों ने की जमकर पिटाई
पूरा मामला रीवा सिविल लाइंस थाने का है. शुक्रवार को जिला न्यायालय में चोरी छुपे लव मैरिज करने अलग-अलग धर्म के प्रेमी जोड़ा आए थे. युवक मुस्लिम परिवार से था तो युवती हिंदू परिवार से जुड़ी बताई जा रही है. मामला लव जिहाद से जुड़ा होने के चलते, युवक-युवती को वकीलों ने पकड़ लिया फिर उनकी जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को वकीलों से बचाया. उसके बाद दोनों को जान बचाकर बगैर शादी के वहां से वापस लौटना पड़ा.

वकीलों की पिटाई से युवक हुआ लहूलुहान
बताया जा रहा है कि युवती परिवार से छिपकर कोर्ट आई थी. मैरिज के लिए दस्तावेज तैयार कराने के लिए उन्होंने वकील को अपना-अपना नाम बताया. दोनों के अलग धर्म की जानकारी होने के बाद अधिवक्ता ही इसका विरोध करने लगे. इसके बाद कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया, दोनो युवक युवती को पकड़कर वकील पीटने लगे. वकीलों की पिटाई से युवक लहूलुहान हो गया.

गनीमत अच्छी थी कि पुलिस को तत्काल सूचना मिल गई और मौके पर आई पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक को वकीलों से छुड़ाकर स्कूटी में थाने ले गई. सिविल लाइंस थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक-युवती दोनों बालिग हैं. इन्हें थाने में रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ‘हैलो पापा, मुझे यहां से ले जाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे’…फिर ससुराल में हो गया बड़ा कांड

यह भी पढ़ें: छह माह पहले ही ड्राइविंग सीखी थी, नई कार से महाकुंभ से लौट रहे थे, अचानक आई झपकी ने छीन लिया सबकुछ

यह भी पढ़ें: इस होटल में कमरा बुक करते ही मिलती थीं मनपसंद लड़कियां, जब आईपीएस अफसर ने मारा छापा तो नजारा देख उड़ गए होश

Share This Article