Vedant Samachar

MP NEWS : कल माधव नेशनल पार्क को मिलेगा टाइगर रिजर्व का दर्जा, सीएम डॉ. मोहन 2 और बाघ करेंगे रिलीज, अब वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

Lalima Shukla
3 Min Read

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को शिवपुरी आएंगे. जहां वो माधव नेशनल पार्क में 2 और टाइगर रिलीज करेंगे. साथ ही माधव टाइगर रिजर्व की घोषणा करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 3.40 पर शिवपुरी हवाई पट्टी पहुंचेंगे. जहां से सेलिंग क्लब माधव राष्ट्रीय उद्यान के लिए प्रस्थान करेंगे. सेलिंग क्लब से टाइगर रिलीज स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे और माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर छोड़ने के साथ ही प्रदेश के नवे टाइगर रिजर्व के रूप में घोषणा करेंगे और टाइगर रिजर्व के प्रतीक चिन्ह का विमोचन करेंगे.

पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचना बनाएगा शिवपुरी

मध्य प्रदेश वन्य जीव पर्यटन के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम उठाने वाला राज्य है. शिवपुरी पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा. इस अंचल में जहां एशिया का प्रथम चीता प्रोजेक्ट लागू कर चीतों के पुनर्वास का महत्वपूर्ण कार्य हुआ है और अब चीतों की दूसरी पीढ़ी ने भी जन्म ले लिया है. घड़ियाल प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन और अब माधव नेशनल पार्क. प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित होने से यह क्षेत्र पर्यटकों के और अधिक आकर्षण का केंद्र बनेगा.

वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा

बता दें कि माधव टाइगर रिजर्व के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. साल 1956 में स्थापित माधव नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व घोषित होने से प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व होगा. जो प्रदेश के वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा देगा. दो साल पहले माधव राष्ट्रीय उद्यान में दो मादा और एक नर बाघ छोड़े गए थे. मादा बाघ ने दो शावकों को जन्म दिया है. अब 2 बाघ और भी छोड़े जाएंगे, जिससे वहां 7 बाघ हो जाएंगे और प्राकृतिक ब्रीडिंग से बाघों की संख्या में वृद्धि होगी.

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता और माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघ होने से पर्यटकों को दो बड़े वन्य जीव देखने का अवसर प्राप्त होगा. माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघ के साथ ही तेंदुआ, भेड़िया, सियार, साही, अजगर, चिंकारा आदि वन्य प्राणी भी पाए जाते हैं.

Share This Article