MP NEWS:लाल टिपारा गौशाला में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, मची अफरा तरफी

ग्वालियर,06 मार्च 2025 । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित राज्य की सबसे बड़ी लाल टिपारा गौशाला में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां अचानक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस गौशाला में 8000 से अधिक गौवंश मौजूद हैं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यह आग गौशाला के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर बने एक टपरे से शुरू हुई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। घटना के समय पास के बाड़े में करीब 1000 से अधिक गौवंश मौजूद थे। समय रहते फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।

राहत की बात यह रही कि सभी गौवंशों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। अभी तक आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने में जुटी हुई है। फिलहाल आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है।