मध्यप्रदेश,13 अप्रैल 2025 । उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में शनिवार को एक बाघिन के हमले में 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब लड़का अपने दादा के साथ महुआ फूल इकट्ठा करने के लिए जंगल में गया था। वन रेंज अधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया, झाड़ियों में छिपी बाघिन ने बाघ अभयारण्य के धमोखर रेंज में लड़के पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि बाघिन लड़के को कुछ दूर तक घसीट कर ले गई, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर शव को नाले में छोड़कर भाग गई। हालांकि, उन्होंने बताया कि जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक लड़के की मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि लड़के के परिवार को नियमानुसार आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।