Vedant Samachar

MP News : स्टेशन में मालगाड़ी के तीन-चार बोगी पटरी से उतरे, रेस्क्यू अभियान जारी…

Vedant Samachar
1 Min Read

अनूपपुर,20फरवरी 2025। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा हो गया। राजनगर साइडिंग से आ रही मालगाड़ी के तीन से चार बोगी प्लेटफॉर्म नंबर 03 पर पटरी से उतर गए। घटना के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बता दें कि मालगाड़ी के डिब्बे खुल जाने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, इसकी सटीक वजह का पता लगाया जा रहा है।

घटना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम बोगियों को पटरी पर वापस लाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद जब अधिकारियों से जानकारी मांगी गई, तो वे पूरी तरह से पल्ला झाड़ते नजर आए। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। हादसे की जिम्मेदारी तय करने और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए उच्च स्तर पर जांच की मांग की जा रही है।

मौके पर रेलवे की रेस्क्यू टीम और इंजीनियरिंग स्टाफ बोगियों को पटरी पर वापस लाने का प्रयास कर रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना से रेलवे ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।

Share This Article