Vedant Samachar

MP NEWS: नवविवाहिता ने फांसी लगाई, मौत,12 दिन बाद थी एनिवर्सरी, मां बोली- दहेज के लिए प्रताड़ित करता था दामाद

Vedant Samachar
2 Min Read

भोपाल,20 फ़रवरी 2025/ छोला मंदिर इलाके में रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतका के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं लड़की की मां ने दामाद की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी द्वारा खुदकुशी करने के आरोप लगाए हैं। घटना बुधवार की देर रात की है, गुरुवार की सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

काजल गुप्ता (20) गोली गुप्ता शंकर नगर उड़िया बस्ती छोला की रहने वाली थी। वह गृहिणी थी और उसका पति ऑटो चालक है। 4 मार्च 2024 को उसकी शादी हुई थी। 12 दिन बाद उसकी पहली एनिवर्सरी आने वाली थी।

मृतका की मां नीतू गुप्ता ने बताया कि शादी के बाद से ही दामाद बेटी को परेशान करता था। उस पर मायके से अलग-अलग सामान दिलाने का दबाव बनाता था। पिछले दिनों उसे एक मोबाइल फोन दिलाया था, अब गाड़ी की मांग करने लगा था। इसी बात को लेकर बेटी को प्रताड़ित करता था।

बुधवार दोपहर में हुई थी आखिरी बार बात

नीतू ने बताया कि बेटी का कॉल बुधवार की दोपहर को आया था। तब उसने दामाद द्वारा आए दिन बदसलूकी करने और मायके से पैसा लाने का दबाव बनाने की बात कही थी। रात को दामाद का कॉल आया, उसने बताया कि काजल कुछ बोल नहीं रही है। उसकी तबीयत बहुत खराब है, जब अस्पताल पहुंचे तो बेटी के शव को देखा।

Share This Article