मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से आज, 28 मार्च को 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दी गए हैं. एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं. पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 5 मार्च तक किया गया था और परीक्षा करीब 22 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
परीक्षा में प्रत्येक विषयों में 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने वाले छात्र सफल घोषित किए गए हैं. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर QR कोड के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 2024 में, एमपी बोर्ड 5वीं में कुल 48.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 8वीं का रिजल्ट कुल 48.4 फीसदी दर्ज किया गया था. पिछले साल सरकारी, निजी स्कूलों और मद्रसा बोर्ड के करीब 25,51,818 स्टूडेंट्स 5वीं और 8वीं एग्जाम में शामिल हुए थे. 5वीं में पास छात्र छठवीं और 8वीं में पास स्टूडेंट्स 9वीं में एडमिशन के योग्य होंगे.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट –
- आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए 5वीं-8वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
MP Board 5th Result 2025 Download Link
MP Board 8th Result 2025 Download Link छात्र यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर आदि डिटेल दर्ज कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.