कोरिया,30अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। कोरिया जिले में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। परीक्षा का आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही जिलेभर के विद्यालयों में उत्सव का माहौल रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और उत्साह बढ़ाया जा सके।
परीक्षा परिणाम का संक्षिप्त विवरण
जानकारी के मुताबिक कक्षा पांचवीं में कुल 4222 छात्र अध्ययनरत थे, जिसमें से 4196 छात्र परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 4110 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इस तरह 97.95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा, वहीं कक्षा आठवी में कुल 4217 छात्र अध्ययनरत थे, जिसमें से 4176 छात्र परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 4051 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इस तरह 97.01 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। उल्लेखनीय है कि जिले में शैक्षिक गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है। छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा को शासन की मंशा के अनुरूप पूरी पारदर्शिता और व्यवस्था के साथ संपन्न कराया गया। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।