Vedant Samachar

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया

Vedant Samachar
2 Min Read

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान

मोहला,02 मई 2025(वेदांत समाचार)।  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी  उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। गत दिवस 30 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिले के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया। उन्होंने कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में चलाया गया अभियान ने टीबी नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत के बदौलत यह प्रयास सफल होता दिख रहा है। ज्ञात हो कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में अभी तक 100 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया जा चुका है। यह अभियान कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस आर मंडावी के मार्गदर्शन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ कोवाची के नेतृत्व में अच्छे से कार्य कर रही है।

ज्ञात हो कि दिसंबर 2025 तक जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के समस्त ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य लेकर जिले की संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मेहनत कर रही है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में रायपुर के अटल बिहारी वाजपेई सभागार मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया था। इसमें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया और मिशन संचालन डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

Share This Article