Vedant Samachar

मोदी ने मोहम्मद यूनुस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

Vedant Samachar
1 Min Read

बैंकॉक,04अप्रैल 2025 । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज थाईलैंड के बैंकॉक में बंगलादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। बंगलादेश में सेना समर्थित अंतरिम सरकार के गठन के बाद दोनों देशों के बीच पहली उच्चतम स्तरीय बैठक थी। द्विपक्षीय बैठक शुरू करने से पहले दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया।

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित इस बैठक में भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल शामिल हुए। विदेश मंत्रालय के बाह्य प्रचार प्रभाग की ओर से बैठक की तस्वीरें साझा की गयी है।

Share This Article