Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे, जमीन आवंटन और मुआवजे की स्थिति पर हुई चर्चा…

Lalima Shukla
1 Min Read

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के सत्रहवें और अंतिम दिन प्रश्नकाल में विधायकों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। विधायक धर्मजीत सिंह और राजेश मूणत ने नए विधायकों को राजधानी में जमीन आवंटन का मामला उठाया। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि अभी जमीन चिन्हांकन की कार्रवाई हो रही है और नकटी गांव में जमीन देने का विचार चल रहा है।

इसी के साथ, विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले के एनएच 200 में भू-अर्जन और मुआवजे की स्थिति का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले बार जवाब में 820.783 हेक्टेयर आया था, लेकिन इस बार 141.23 हेक्टेयर निजी भूमि अर्जित की गई है। उन्होंने इस अंतर के लिए अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। राजस्व मंत्री टकराम वर्मा ने बताया कि इसकी जांच करवाई जाएगी

Share This Article