Vedant Samachar

‘रातभर लड़ते थे मिथुन और श्रीदेवी…’ इस एक्टर ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या था दोनों के रिश्ते का सच?

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई: दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस माना जाता है. महज 4 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने कदम रख दिए थे. उन्होंने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. अपने शानदार अभिनय के साथ ही श्रीदेवी ने अपनी खूबसूरती और डांस से भी खूब वाहवाही लूटी.

ने अपनी पर्सनल लाइफ से भी सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उनके पीछे कई सुपरस्टार्स पागल थे. लेकिन उन्होंने आखिरकार शादी की थी प्रोड्यूसर बोनी कपूर से. लेकिन कहा जाता है कि इससे पहले श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती से गुपचुप शादी रचाई थी. दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होती रही हैं. हालांकि अब सालों बाद डायरेक्टर और एक्टर करण राजदान ने श्रीदेवी और मिथुन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मिथुन और श्रीदेवी रात-रात भर लड़ते रहते थे.

पूरी रात लड़ते थे मिथुन और श्रीदेवी


श्रीदेवी और मिथुन को लेकर करण के खुलासे से हर कोई हैरान रह गाया. करण राजदान ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत करते हुए दोनों दिग्गजों को लेकर कहा, ”वो सारी रात लड़ते रहते थे. अब वो (श्रीदेवी) इस दुनिया में नहीं है, इसलिए मैं उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा.”

मिथुन को बताया इमोशनल और साफ दिल का इंसान


करण ने आगे मिथुन चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए उन्हें साफ दिल का और बेहद इमोशनल इंसान कहा. करण ने मिथुन के साथ ‘डिस्को डांसर’ और ‘कसम पैदा करने वाले वाले की’ जैसी फिल्मों में एक्टर के रूप में काम किया है. उनसे जब सवाल किया गया कि मिथुन पूरी रात लड़ाई करने के बाद अगले दिन सेट पर कैसे पहुंच जाते थे? इस पर करण ने कहा, “जो एनर्जी मिथुन दा में है वो किसी और में नहीं है. वो सारी रात जागकर, फोन पर लड़ाई करके भी अगले दिन अपने डांस की रिहर्सल कर सकते हैं और सेट पर टाइम से पहुंच सकते हैं. वो काफी इमोशनल हैं और दिल के बहुत साफ है.”

क्या है मिथुन-श्रीदेवी के रिश्ते का सच?


80 के दशक में मिथुन और श्रीदेवी को लेकर खबरें थीं कि दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. लेकिन मिथुन पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने योगिता बाली से शादी की थी. बताया जाता है कि मिथुन योगिता को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में श्रीदेवी और मिथुन का रिश्ता टूटना लाजिमी था. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई बात नहीं की थी. सालों बाद श्रीदेवी ने साल 1996 में बोनी कपूर से शादी रचाई थी.

Share This Article