Vedant Samachar

Mission Impossible 8: टॉम क्रूज की फिल्म ने मचाया ‘गदर’, अमेरिका में रिलीज से पहले ही कमा डाले 100 करोड़

Vedant samachar
3 Min Read

मुंबई : टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ ने अमेरिका में अपनी रिलीज से पहले ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. हालांकि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि ये फिल्म अमेरिका में दस्तक देने से पहले भारत और जापान सहित पांच देशों में पहले ही रिलीज हो चुकी है. इस दौरान दो ही दिनों में फिल्म ने 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर (100 करोड़ रुपये) से ज्यादा का कलेक्शन करके रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. आइए जानते हैं कि फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई कहां हुई है?

भारत में दो दिनों में कमाए 33 करोड़
‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ भारत में 17 मई को रिलीज हुई है. ये टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी की आखिरी और आठवीं फिल्म है. मिशन इम्पॉसिबल 8 को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पहले दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे दिन 17.69 करोड़ रुपये बटोर कर दो दिनों में 33 करोड़ रुपये (4 मिलियन डॉलर) की कमाई कर ली है.

साउथ कोरिया से बटोरे 42 करोड़
टॉम क्रूज की पिक्चर साउथ कोरिया में भी रिलीज हुई है. कोरिया जोंगआंग डेली के मुताबिक मिशन इम्पॉसिबल 8 को यहां वीकेंड में 7.5 लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा जो इस साल किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है. कोलाइडर के मुताबिक 17 और 18 मई, इन दो दिनों में फिल्म ने 5 मिलियन डॉलर (42 करोड़ रुपये से ज्यादा) का कलेक्शन किया है.

टोटल कमाई 100 करोड़ के पार
भारत और साउथ कोरिया के साथ ही टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की ये आखिरी फिल्म जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी अच्छी खासी कमाई कर रही है. जापान के बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 2 मिलियन डॉलर (17 करोड़ रुपये से ज्यादा) का हो गया है. इसके अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 1 मिलियन डॉलर (8.5 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई की. इस हिसाब से इन पांचों देशों में मिशन इम्पॉसिबल 8 ने दो दिनों में टोटल 12 मिलियन डॉलर (102 करोड़ रुपये) बटोर लिए. क्रिस्टोफर मक्क़ुअर्रिए के डायरेक्शन में बनी पिक्चर अब 23 मई को अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में रिलीज होगी. वहीं चीन के सिनेमाघरों में 30 मई से ये पिक्चर दिखाई जाएगी.

Share This Article