Vedant Samachar

मंत्री रामविचार नेताम समाधान शिविर में होंगे शामिल, पंजीयन विभाग की वर्कशॉप में भी लेंगे भाग

Vedant samachar
1 Min Read




कोरिया, 19 मई 2025/
छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री तथा कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम आगामी 20 मई को सायं 7 बजे सर्किट हाउस, बैकुण्ठपुर पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन बुधवार 21 मई को सुबह 10.30 बजे श्री नेताम, बैकुण्ठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनसुख में ’’सुशासन तिहार 2025’’ के अवसर पर आयोजित समाधान शिविर में शामिल होंगे। इस शिविर में वे आमजन की समस्याओं को सुनेंगे और विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे और हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण करेंगे।

दोपहर बाद 4 बजे मंत्री श्री नेताम जिला पंचायत ऑडिटोरियम, बैकुण्ठपुर में आयोजित पंजीयन विभाग की ’’दस क्रांति’’ विषयक वर्कशॉप में भाग लेंगे, जहां विभागीय अधिकारियों व आमजन को नवीन सुधारों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम के समापन उपरांत वे सायं को ग्राम सनावल व्हाया भैयाथान, वाड्रफनगर के लिए रवाना होंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

Share This Article