Vedant Samachar

MET GALA 2025: ग्लोबल स्टार्स ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, रिहाना ने भी बेबी बंप किया फ्लॉन्ट

Vedant Samachar
2 Min Read

मुंबई : एक्ट्रेस और सिंगर माइली साइरस ने मेट गाला में ऑल ब्लैक लुक अपनाया. उन्होंने फ्रंट ओपन गाउन पहना था, जिसके साथ गोल्ड चोकर भी शामिल था. इस लेटर ब्लैक टॉप और स्कर्ट को अलाया ने डिजाइन किया था.

अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर जेंडया हर बार की तरह इस बार भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. उन्होंने कस्टम-मेड लुई विटॉन थ्री-पीस पैंटसूट पहना था, जिसे लॉ रोच ने स्टाइल किया था. इस ड्रेस को फैरेल विलियम्स ने डिजाइन किया है.

इंटरनेशनल मॉडल और फेमस टेलीविजन पर्सनैलिटी जीजी हदीद इस शानदार रात में शामिल हुई थीं. उन्होंने इस मौके पर एक गोल्डन फिट गाउन पहना, जो जोसेफिन बेकर का रेफरेंस देता है. ये ड्रेस मिउ मिउ फैशन ब्रांड की थी.

फेमस अमेरिकन सिंगर सबरीना कारपेंटर ने न्यूयॉर्क में हो रहे मेट गाला में “सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल” थीम के लुक में दिखीं. उन्होंने लुई विटॉन की बरगंडी बॉडी सूट पहना हुआ था, जो कि पैंटलेस था.

रिहाना ने मेट गाला 2025 में टेलर्ड फॉर यू ड्रेस कोड के अपनाया. साथ ही उन्होंने इस दौरान अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. उन्होंने मार्क जैकब्स का एक स्ट्रक्चर्ड पहनावा पहना, जो उनके प्रेग्नेंसी बंप को हाइलाइट कर रहा था.

फेमस सिंगर और राइटर दुआ लिपा ने 2025 के मेट गाला रेड कार्पेट पर एक काले रंग की सिनैल की ड्रेस पहनी. इसके साथ ही वो काफी अट्रैक्टिव हेयर स्टाइल में भी नजर आईं, साथ ही उन्होंने डायमंड की ज्वैलरी कैरी की थी.

अमेरिकी मीडिया पर्सनालिटी, सोशलाइट और बिजनेसवुमन काइली जेनर हर बार मेट गाला में नजर आती हैं. इस साल उन्होंने ग्रे स्कर्ट के साथ काले रंग का पारदर्शी कोर्सेट पहना, जिसमें थाई-हाई स्लिट थी.

Share This Article