Vedant Samachar

कोरबा जिले में लावारिस गौवंशों की दुर्दशा पर छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग को ज्ञापन सौंपा गया

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा जिले में लावारिस एवं घुमन्तु गौवंशों की दुर्दशा एवं पशु चिकित्सा सेवाओं की अव्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ शासन की गौ सेवा संयोजक, लालिमा जायसवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि जिला कोरबा में पशु चिकित्सा सेवाएं बदहाल हैं, जिससे घायल और बीमार लावारिस गौवंशों का इलाज नहीं हो पाता है।

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि जिले में पर्याप्त पशु औषधालय नहीं हैं, और न ही आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, विभाग में स्टाफ की कमी भी एक बड़ी समस्या है। लावारिस गौवंशों के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, और मृत गौवंशों के अंतिम संस्कार के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है।

लालिमा जायसवाल ने अनुरोध किया है कि इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित और ठोस कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी बताया है कि पूर्व में बाल्को क्षेत्र में पशु औषधालय और गौशाला की स्थापना के लिए कई बार शासन को पत्र लिखे गए हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है।

Share This Article