Vedant Samachar

एमसीएल अब ठेकेदारों से वसूलेगा क्वार्टरों का किराया

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर,01 मई (वेदांत समाचार)। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब कंपनी ठेकेदारों से क्वार्टरों का किराया वसूलेगी। 29 अप्रैल को कंपनी के जीएम (एचआर – एडमिन) द्वारा जारी ऑफिस ऑर्डर में कहा गया है कि कंपनी के एफडी की 877वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

ऑफिस ऑर्डर में कहा गया है कि जिन ठेकेदारों को कंपनी के क्वार्टर दिए गए हैं, उनसे रेंट लिया जाएगा। रेंट चार्ट भी जारी किया गया है, जिसमें बिजली बिल के अलावा आवास रेंट की दरें तय की गई हैं। आवास रेंट में हर दो साल में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

यह आदेश 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। कंपनी ने साफ किया है कि बिजली बिल की अदायगी वास्तविक उपभोग के आधार पर की जाएगी। एमसीएल का यह फैसला ठेकेदारों पर बड़ा प्रभाव डालेगा।

Share This Article