Vedant Samachar

“सुशासन तिहार” मे महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने किया नगर निगम के भण्डार गृह और वर्कशॉप का औचक निरीक्षण

Vedant samachar
2 Min Read
  • निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख निगम के अधिकारियों पर भड़की महापौर , व्यवस्था में कसावट लाने दिए कड़े निर्देश

कोरबा, 04 मई (वेदांत समाचार)। आज कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने सी.एस.ई.बी चौक स्थित नगर निगम के भण्डार गृह और वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण दौरान वहा व्याप्त अव्यवस्था और लापरवाही पर निगम के अधिकारियों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की । इसी दौरान आम जनता व उनसे जुड़े मूलभूत वस्तुए व पूर्व से ही स्टोर में रखे ई. रिक्शा, डस्टबिन, मशीनरी, सफाई के अन्य उपकरण के अभी तक वितरण नहीं होने पर नाराजगी जताकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने व सामग्री का वितरण करने को कहाँ ।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को साफ-सफाई के उपकरणों को अनावश्यक रोके जाने का कारण स्पष्ट करने के निर्देश भी दिए। महापौर श्रीमती राजपूत ने शहर की साफ सफाई, स्वास्थ्य, मुलभुत सुविधाएं व जन हित से जुड़े मुद्दे पर कही भी, किसी समय यदि कमी दिखी तो सम्बंधित अधिकारियो की जिम्मेदारी तय कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान मौके पर उपस्थित प्रभारी आयुक्त विनय मिश्रा को आवश्यक जाँच कर संबधित शाखा प्रभारी व जिम्मेदार अधिकारियो से कारण बताने व लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया |

Share This Article