Vedant Samachar

Raipur News : निगम गार्डन का निरीक्षण करने पहुंचीं महापौर मीनल चौबे, अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

Lalima Shukla
2 Min Read

रायपुर। आज महापौर मीनल चौबे खुद गार्डन निरीक्षण पर पहुंचीं और अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं.

महापौर मीनल चौबे ने गार्डन के निरीक्षण के दौरान कहा कि जब मैं नेता प्रतिपक्ष थी तब भी गार्डन का व्यवसायीकरण गलत था, अब महापौर हूं तो भी गलत है. उन्होंने कहा कि ठेका दिया गया है तो उसके कार्यकाल तक चलेगा, आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर देखकर गार्डन के निरीक्षण में मैं खुद गई थी. गार्डन मेंटेनेंस के नाम पर ठेकेदार को दिया गया, लेकिन गार्डन कहीं भी मेंटेन नहीं है. पानी की व्यवस्था नहीं है, सुरक्षाकर्मी नहीं हैं, माली नहीं है. शौचालय टेम्पररी है और मानो बीमारी का घर है. नशेड़ियों को रोकने के लिए CCTV लगाने को कहा गया है.

ठेकेदार को तत्काल निर्देशित किया गया है कि सुरक्षाकर्मी सभी गेटों में रखें, पानी की व्यवस्था करें, माली रखें. गार्डन में हरियाली दिखे. फिलहाल, ठेकेदार को नोटिस जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. निर्देश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, गार्डन मेंटेनेंस के नाम पर ठेकेदार दुकानदारों से लाखों का किराया वसूल रहा है. पिछले पांच सालों में करोड़ों कमाया. न गार्डन में CCTV कैमरा है, न माली है, न ही सुरक्षा गार्ड है. गार्डन नशेड़ियों का अड्डा बन गया है.

Share This Article