मुंबई, 25 अप्रैल 2025 : देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति को तगड़ा झटका लगा है. कार सेल्स में अव्वल रहने के बाद भी कंपनी का प्रॉफिट कम हो गया है. कंपनी का टैक्स के बाद का प्रॉफिट पिछले एक साल में 1 फीसदी कम कम हो गया है, जो लाभ पिछले साल मार्च में 3,952 करोड़ रुपये था. वह इस साल घटकर 3,911 रह गया है. हालांकि, पिछले तिमाही को मुकाबले कंपनी के बाद पीएटी में बढ़ोतरी हुई है.
खबर अपडेट हो रही है….