नई दिल्ली ,05 अप्रैल 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनसनीखेज अंदाज में आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. अपने घर इकाना स्टेडियम में खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन के अपने चौथे मैच में मुंबई इंडियंस को करीबी मुकाबले में 12 रन से हरा दिया. आखिरी ओवरों में शार्दुल ठाकुर और आवेश खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ ने मुंबई को 204 रन का लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया. इससे पहले मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने लखनऊ के लिए बेहतरीन अर्धशतक जमाए थे, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर दिग्वेश राठी (1/20) ने मुंबई के बल्लेबाजों पर लगाम कसी थी.
मार्श-मार्करम की फिफ्टी, हार्दिक के 5 विकेट
शुक्रवार 4 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की. एक बार फिर उसके लिए ओपनर मिचेल मार्श ने विस्फोटक पारी खेली और सिर्फ 27 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. मार्श ने 31 गेंदों में 60 रन उड़ाए. वहीं इस बार एडन मार्करम (53) का बल्ला भी चल गया और इस ओपनर ने सीजन का पहला अर्धशतक जमाया. हालांकि इस बार निकोलस पूरन (12) फेल रहे, जबकि कप्तान पंत (2) लगातार चौथे मैच में फ्लॉप रहे.
ओपनर्स के बाद मिडिल ऑर्डर में आयुष बडोनी (30) ने छोटी लेकिन तूफानी पारी खेली, जबकि डेविड मिलर (27) ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. वहीं मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में कहर बरपाया और 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए. हार्दिक ने अपने टी20 करियर में पहली बार 5 विकेट लिए, जबकि आईपीएल के इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान बन गए.
ओपनर फेल लेकिन सूर्या-नमन के अर्धशतक
जब बात रन चेज की आई तो मुंबई की नई ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप रही. घुटने की चोट के कारण रोहित शर्मा इस मैच से बाहर थे. ऐसे में उनकी जगह आए विल जैक्स (5) के पास मौका था लेकिन वो फेल रहे. सिर्फ 17 रन तक टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए थे. यहां से नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने काउंटर अटैक किया. नमन ने तो सिर्फ 24 गेंदों में ही 46 रन कूट डाले. उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव पर दारोमदार था.
सूर्यकुमार ने फॉर्म में वापसी का सिलसिला जारी रखा और कई महीनों बाद टी20 क्रिकेट में पहला अर्धशतक जमाया. हालांकि, दूसरी ओर से तिलक वर्मा लगातार संघर्ष करते रहे, जिसका असर मुंबई की रफ्तार पर पड़ा. 17वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने सूर्या (67) का विकेट हासिल कर मुंबई को बड़ा झटका दिया लेकिन कप्तान हार्दिक ने आते ही कुछ बड़े शॉट्स लगाकर उम्मीदें जिंदा रखीं.
आवेश-शार्दुल ने लगाए ब्रेक
मुंबई को आखिरी 2 ओवर में 29 रन की जरूरत थी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 7 रन देकर लक्ष्य को मुश्किल बना दिया. इस दौरान तिलक (25 रन, 23 गेंद) रिटायर्ड आउट हो गए. आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी और आवेश खान की पहली गेंद पर हार्दिक ने छक्का भी लगाया, लेकिन अगली 5 गेंदों पर सिर्फ 3 रन और बटोर सके. आखिरकार मुंबई की टीम 5 विकेट खोकर 191 रन तक ही पहुंच पाई.