Vedant Samachar

CG NEWS : सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा डंप बम सहित नक्सल सामान को किया गया बरामद

Lalima Shukla
1 Min Read

धमतरी, 26 अप्रैल । पुलिस,नगरी डीआरजी,सीएएफ खल्लारी टीम द्वारा नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा डंप बम सहित नक्सल सामान को बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में नगरी डीआरजी एवं सीएएफ खल्लारी की टीम सर्चिंग आपरेशन पर थाना खल्लारी के चमेन्दा,साल्हेभाट क्षेत्र मेंं रवाना हुई थी।

इसी दौरान प्रात: लगभग 8 बजे चमेंदा /साल्हेभाट के बीच जंगल में माओवादियों द्वारा डंप किया गया- 03 नग कुकर बम, 03 नग अमूल दूध के डिब्बे (बम)02 नग पाइप बम व एक नग टिफिन बम, एक नग वाकी टॉकी और उपचार उपयोगी (दवाईयां), दैनिक उपयोगी बर्तन, राशन व अन्य सामग्री जिसे अलग अलग थैले को एक त्रिपाल झिल्ली व नीले कलर का प्लास्टिक ड्रम मे डाल कर दो अलग-अलग जगह डंप किया गया था। बीडीएस टीम द्वारा डंप किये बमों को डिफ्यूज किया गया। चूंकि घटना स्थल खल्लारी क्षेत्र का होने से थाना खल्लारी में अज्ञात प्रतिबंधित माओवादियों के विरुद्ध अपराध क्र.02/25 धारा 04,05,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 कायम कर विवेचना में लिया गया।

Share This Article