Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन, ध्यानाकर्षण में गूंजेगे कई मुद्दे….

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,06 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही आज महत्वपूर्ण रहने वाली है. सदन की शुरुआत अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी. प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखन देवांगन विधायकों के सवालों के जवाब देंगे. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप अनुदान मांगों पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे.

ध्यानाकर्षण में गूंजेंगे यह मुद्दे

ध्यानाकर्षण में गूंजेगा सहकारी शक्कर कारखाना का मुद्दा. विधायक भावना बोहरा कारखानों में आर्थिक संकट का मुद्दा उठाएंगी. वहीं ध्यानाकर्षण में तालाबों को राखड़ से पाटने का मुद्दा विधायक राघवेंद्र सिंह उठाएंगे.

Share This Article