Vedant Samachar

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर मानसी घोष बनीं इंडियन आइडल सीज़न 15 की विजेता

Vedant Samachar
4 Min Read

मुंबई: कई शानदार प्रस्तुतियों और एक जबरदस्त म्यूजिकल मुकाबले के बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीज़न 15 अपने भव्य फिनाले पर पहुँचा, जहाँ मानसी घोष ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह जबरदस्त फिनाले असाधारण प्रतिभा का उत्सव था, जिसमें दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस और भारत के नए सिंगिंग सेंसेशन की खोज का भावुक समापन देखने को मिला।

आदित्य नारायण द्वारा होस्ट किए गए इस ग्रैंड फिनाले में जजों के प्रतिष्ठित पैनल – बादशाह, विशाल ददलानी, और श्रेया घोषाल ने टॉप छह फाइनलिस्ट – स्नेहा शंकर, शुभजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवढ़े (माउली), प्रियांग्शु दत्ता, मानसी घोष और अनिरुद्ध सुस्वरम का हौसला बढ़ाया। इस खास रात को ग्लैमर का तड़का लगाने रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, मीका सिंह और सोनी लिव के शो ‘चमक’ की कास्ट भी शो में पहुंचे।

कोलकाता की रहने वाली मानसी घोष ने पूरे सीज़न में अपने दमदार गायन से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने इंडियन आइडल सीज़न 15 की ट्रॉफी जीतकर यह ऐतिहासिक पल अपने नाम किया। उनके माता-पिता के अटूट समर्थन ने उनके इस सफर को और भी खास बना दिया। शुभजीत चक्रवर्ती इस सीज़न के रनर-अप रहे। इंडियन आइडल 15 ने एक बार फिर साबित किया कि यह भारत का सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो है, जो उभरते हुए गायकों को एक शानदार मंच प्रदान करता है।

मानसी घोष ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “जब मैंने इंडियन आइडल में हिस्सा लिया, तब मैं बहुत नर्वस थी। मेरा सपना सिर्फ फिनाले तक पहुंचना था, लेकिन जो कुछ भी उसके आगे हुआ, वह सच में भगवान की योजना ही रही। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली और आभारी महसूस कर रही हूँ। मैं हमारे अद्भुत जजों, श्रेया मैम, बादशाह सर और विशाल सर का दिल से धन्यवाद देती हूँ, जिन्होंने इस पूरे सफर में मेरा मार्गदर्शन किया। मेरे मेंटर्स, जिन्होंने हर परफॉर्मेंस को प्यार और मेहनत से संवारने में मदद की, और उस बेहतरीन बैंड को भी धन्यवाद, जिन्होंने हर गाने को जीवंत बनाया। मेरे सभी साथी प्रतियोगी मेरे लिए अब परिवार जैसे हैं। यह यात्रा मेरे जीवन की सबसे यादगार यात्राओं में से एक रही है।”

श्रेया घोषाल ने कहा, “मानसी ने हर गीत को दिल और भावनाओं से गाया है। उन्हें पूरे सीजन गाते हुए देखना वाकई आनंददायक रहा। यह जीत उनके लंबे और सफल कैरियर की सिर्फ एक शुरुआत है । मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी आवाज लाखों दिलों को छुएगी।”

विशाल ददलानी ने मानसी की आवाज़ की गहराई और शक्ति को सराहते हुए कहा, “मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ कि मानसी इंडियन आइडल के इतिहास की दूसरी महिला विजेता बनी हैं। उनका मंच पर जाना और हर परफॉर्मेंस से धूम मचा देना बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने सिर्फ जीत हासिल नहीं की, बल्कि पूरे आत्मविश्वास, मेहनत और प्रतिभा के साथ ये मुकाम हासिल किया है। मानसी शुरुआत से ही एक पावरहाउस रही हैं। उनकी आवाज़ में वो ताकत है जो लोगों को भीतर तक छू जाती है। उन्होंने सिर्फ स्टैंडर्ड नहीं सेट किया, बल्कि आने वाले प्रतियोगियों के लिए नई परिभाषा गढ़ दी है।”

Share This Article