हिंदी सिनेमा के मशहूर दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह 2-3 हफ्ते से डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस नामक बीमारी के चलते कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. यहीं इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है. फिल्म मैदान ए जंग के बाद मनोज कुमार फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आए. अपने कुछ विवादों को लेकर वो सुर्खियों में आ गए थे. इसमें से एक शाहरुख खान के साथ का मामला भी है.
बता दें कि शाहरुख खान की एक हरकत से नाराज होकर मनोज कुमार ने उन पर 100 करोड़ का मानहानि तक का दावा ठोक दिया था. जिसके बाद शाहरुख खान को भी अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने उनसे माफी मांगी, लेकिन उनकी इस गलती के लिए भारत के नाम से मशहूर सीनियर उनसे खफा हो गए थे.
ओम शांति ओम के बाद हुए नाराज
दरअसल साल 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम में एक छोटा सा सीन दोनों के बीच एक बड़ी कानूनी लड़ाई में बदल गई. फराह खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म का हिट साबित हुई थी. असल में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में एक सीन ऐसा था कि नकली एक्टर मनोज कुमार का पास चुरा लेता है, जिस वजह से मनोज कुमार को अवॉर्ड शो में एंट्री नहीं मिलती. इतना ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड उनकी पिटाई भी लगाते हैं.
बता दें कि फिल्म में इस सीन के लिए मनोज कुमार (Manoj Kumar) के डुप्लीकेट का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने इसे अपनी इंसल्ट माना और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा ठोक दिया. उनकी नाराजगी के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने खुलेआम उनसे माफी भी मांगी थी.