Vedant Samachar

‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो की अभिनेत्री नीलू वाघेला ने बताए होलिका दहन के मायने, जाने !

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072


होली का त्योहार पूरे देश में खुशियों और उत्साह की लहर लेकर आता है, लेकिन रंगों की इस मस्ती से पहले एक महत्वपूर्ण परंपरा निभाई जाती है जो है होलिका दहन की। यह शुभ अनुष्ठान बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जो हमें यह याद दिलाता है कि हमें नकारात्मकता को जलाकर सकारात्मक ऊर्जा को अपने जीवन में स्थान देना चाहिए।


शेमारू उमंग के शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ में राजेश्वरी देवी की भूमिका निभा रहीं नीलू वाघेला के लिए होलिका दहन सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव है। वह इस अनुष्ठान को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा मानती हैं।


नीलू वाघेला बताती हैं,”होली की पूर्व संध्या पर जब होलिका दहन की अग्नि प्रज्वलित होती है, तो यह हमें याद दिलाती है कि अंततः अच्छाई की जीत होती है। इस अग्नि की लपटें केवल सामग्री को नहीं जलातीं, बल्कि हमारे मन और हृदय में बसी नकारात्मकता को भी दूर करती हैं। यह एक आध्यात्मिक शुद्धिकरण है, जो हमें होली की ख़ुशी और सकारात्मक ऊर्जा को अपनाने के लिए तैयार करता है।”


नीलू वाघेला के लिए यह परंपरा उनके संस्कारों और आस्था से गहराई से जुड़ी हुई है वो बताती हैं, “हर साल मैं इस पावन अनुष्ठान को पूरी श्रद्धा के साथ निभाती हूँ। यह केवल अग्नि प्रज्वलित करने की रस्म नहीं, बल्कि आस्था, पवित्रता और नवीनीकरण को अपनाने की प्रक्रिया है। जहाँ होली हमारे जीवन में रंग और उल्लास भरती है, वहीं होलिका दहन हमें सिखाता है कि नकारात्मकता को त्यागकर सकारात्मकता को अपनाना चाहिए। इन परंपराओं के माध्यम से हम संस्कृति का सम्मान करते हैं और अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा को मजबूत बनाते हैं।”


जैसे-जैसे होली का त्योहार नज़दीक आ रहा है, नीलू इस पावन अवसर को पूरे उल्लास के साथ मनाने के लिए उत्साहित हैं, जो जीवन में प्रेम, नई रौशनी और खुशियाँ भर देगा।
नीलू वाघेला को देखें ‘मैं दिल तू धड़कन’ में, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ़ शेमारू उमंग पर!

Share This Article