महासमुन्द पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

  • विभिन्न कंपनियों के 25 नग चोरी के मोटर सायकल तथा 06 नग सबर्मसिबल पम्प कुल कीमती 7,00,000 रूपये जप्त।

महासमुन्द, 26 मार्च (वेदांत समाचार)। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शेर मोहम्मद सा. वार्ड नं. 05 महासमुन्द के द्वारा थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.02.25 को सुबह करीब 08.00 बजे मैं अपने घर से अपने मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सीजी 06 जीजे 9071 से बस स्टेंड महासमुंद पहूंचकर मोटर सायकल को यात्री प्रतिक्षालय बस स्टेंड महासमुंद में खडी कर लाक कर और बस बैठकर आटो चलाने के लिये खल्लारी चला गया था आटो चलाकर खल्लारी से वापस करीब दोपहर 03.00 बजे महासमुंद बस स्टेंड पहूंचा तो देखा कि मेरे मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स जहां पर खडी किया था वहां पर नहीं था आसपास पता तलाश किया किन्तु नहीं मिला। मेरे मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स काला नीला रंग क्रमांक सीजी 06 जीजे 9071 कीमती करीबन 20,000/- रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को दिनांक 25.03.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि खैरा चैक दारू भट्ठी के पास कुछ व्यक्ति पुरानी गाड़ीयां बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं कि उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पहुच कर खैरा चैक दारू भट्ठी के पास जाकर चार व्यक्ति जो पुरानी वाहन को बेचने के फिराक में खडे हुये थे। पुलिस की टीम के द्वारा चारों व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो ये लोग गोल-मटोल जवाब देने लगे बाद में अपना-अपना नाम (01) कुबेर चंद्राकर उर्फ गब्बू पिता रेखराज चंद्राकर उम्र 37 वर्ष निवासी हाल मुकाम वार्ड क्र0 28 मौहारी भांठा पानी टंकी के पास महासमंुद स्थायी पता ग्राम सेनचुआ थाना कुरूद जिला-धमतरी (02) प्रीतम चक्रधारी पिता सुबेलाल चक्रधारी उम्र 19 वर्ष निवासी कोल्दा मण्डी पारा चैकी बुंदेली थाना तेंदुकोना महासमुंद (03) हितेश कुमार कुम्हार पिता नंदलाल कुम्हार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम फरौद वार्ड क्र0 11 कुम्हार पारा चैकी बुंदेली थाना तेंदुकोना जिला-महासमुंद तथा (04) अशफाक अली उर्फ अस्तु पिता राईस अली उम्र 19 वर्ष निवासी कोल्दा वार्ड क्र0 01 चैकी बुंदेली थाना तेंदुकोना, महासमुंद का निवासी होना बताये।

पुलिस की टीम के द्वारा वाहन के संबंध मंे पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये और बताये कि चारों साथी मिलकर कुल 25 नग मोटर सायकल तथा 06 नग सबर्मसिबल पम्प को ग्राम नदी चरौदा , कोल्दा तथा ग्राम भुरकोनी बुंदेली एवं अन्य स्थानों से चोरी किये है।

आरोपीयों के द्वारा उक्त मोटर सायकल को जिला अस्पताल महासमुंद, पंजाब नेशनल बैंक के पीछे, बस स्टैण्ड महासमुंद, आदित्य अस्पताल के पास, अकालपुरख अस्पताल के पास, ग्राम मुनगासेर, खल्लारी मंदिर महासमंुद के पास, ग्रामीण बैंक पिथौरा के पास अलग-अलग दिनों में चोरी किये है। चोरी किये गये मोटर सायकल को हम लोग बेचने के लिए आपस में बंटवारा किये थे जिसमें अशफाक को 06 मोटर सायकल तथा कुबेर चंद्राकर को बंटवारे में 10 मोटर सायकल, हितेश को 06 नग मोटर सायकल, प्रीतम चक्रधारी को बंटवारे में 03 नग मोटर सायकल और 06 नग सबर्मसिबल पम्प मिला है। आरोपीयों के द्वारा मोटर सायकल व 06 नग सबर्मसिबल पम्प को आपस में बटवारा कर घर में छुपाकर रखना बताये।

आरोपियों के कब्जे से कुल 25 नग विभिन्न कंपनी के मोटर सायकल एवं 06 नग सबर्मसिबल पम्प कुल जुमला कीमती 7,00,000 रूपये जप्त कर आरोपीयों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कुबेर चंद्राकर उर्फ गब्बू पिता रेखराज चंद्राकर उम्र 37 वर्ष निवासी हाल मुकाम वार्ड क्र0 28 मौहारी भांठा पानी टंकी के पास महासमंुद स्थायी पता ग्राम सेनचुआ थाना कुरूद जिला-धमतरी
  2. प्रीतम चक्रधारी पिता सुबेलाल चक्रधारी उम्र 19 वर्ष निवासी कोल्दा मण्डी पारा चैकी बुंदेली थाना तेंदुकोना महासमुंद
  3. हितेश कुमार कुम्हार पिता नंदलाल कुम्हार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम फरौद वार्ड क्र0 11 कुम्हार पारा चैकी बुंदेली थाना तेंदुकोना, महासमुंद
  4. अशफाक अली उर्फ अस्सु पिता राईस अली उम्र 19 वर्ष निवासी कोल्दा वार्ड क्र0 01 चैकी बुंदेली थाना तेंदुकोना, महासमुंद

जप्त सामग्री

  1. मोटर सायकल CD-DELUX जिसका चेचिस नंबर MBLHA11ED89F0917 तथा इंजन नंबर HA11EA89F11688,
  2. मोटर सायकल KAWASAKI रंग लाल जिसका चेचिस नंबर DMFBKC93540
  3. मोटर सायकल KAWASAKI OLD रंग लाल चेचिस नंबर DMFBKD99738
  4. मोटर सायकल HF-DELUX चेचिस नंबर HA11EA99B01964 तथा इंजन नंबर MBLHA11EP99B03214
  5. मोटर सायकलSPLENDER PLUS BLACK चेचिस नंबर 06JI57805 तथा इंजन नंबर 06JI6C456446
  6. मोटर सायकल PLATINA BLACK चेचिस नंबर MB2A76AXSNWH10155 तथा इंजन नंबर PFXWNH49847
  7. मोटर सायकल HF-DELUX RED BLACK जिसका चेचिस नंबर MBLHAW14XL5M86473 तथा इंजन नंबर HA11ESL5M06121
  8. मोटर सायकल HF-DELUX सिल्वर ब्लैक जिसका चेचिस नंबर MBLHAW145R9G51446 तथा इंजन नंबर HA11ECR9G00662
  9. मोटर सायकल HF-DELUX ब्लैक चेचिस नंबर MBLHAW132NGF08841 तथा इंजन नंबर .HA11EWNGF12989
  10. मोटर सायकल TVS SPORTS KLS रंग गे्र, रेड, व्हाइटचेचिस नंबर MD625CK27M1H00524 तथा इंजन नंबर DK2HM1500273
  11. मोटर सायकल SPLENDER BLACK BLUE चेचिस नंबर MBLHA10CGFHL25659 तथा इंजन नंबर HA10ERFHL19779
  12. मोटर सायकल SPLENDER PRO SILVER चेचिस नंबर MBLHA10ABBHG0075 तथा इंजन नंबर HA10EGBHE30301
  13. मोटर सायकल पल्सर 150 DT1 रेड, ब्लैक जिसका चेचिस नंबर MD2A11CY3KCD34191 तथा इंजन नंबर क्भ्ल्ब्ज्ञक्99140ए
  14. मोटर सायकल होण्डा लिवो ब्लैक जिसका चेचिस नंबर ME4JC881HMG072653 तथा इंजन नंबर JC88EG0122397
  15. एक नग मोटर सायकल पैशन प्लस चेचिस नंबर 7L05C41610 तथा इंजन नंबर 7L05M47349
  16. HF-DELUX जिसका चेचिस नंबर MBLHA11EWD9K49026 तथा इंजन नंबर HA11EFD9K51437
  17. ण्मोटर सायकल HF-DELUX काला, नीला जिसका चेचिस नंबर MBLHAR237HHK09325 इंजन नंबर HA11ENHHK12910
  18. मोटर सायकल CD-DELUX रंग लाल चेचिस नंबर MBLHA11ERC9C27202 इंजन नंबर HA11EDC9C32860
  19. मोटर सायकल HF-DELUXBLACK BLUE चेचिस नंबर MBLHAR208HHM01956 तथा इंजन नंबर HA11ENHHM08678
  20. मोटर सायकल TVS STAR CITY GRAY चेचिस नंबर MD625FF11J3H28645 तथा इंजन नंबर FF1HJ1381452
  21. मोटर सायकल SPLENDER PRO BLACK चेचिस नंबर MBLHA10ABC9C01943 तथा इंजन नंबर HA10EGC9C02426
  22. मोटर सायकल DREAM YOGA RED BLACK चेचिस नंबर ME4JC589FET179954 तथा इंजन नंबर JC58ET3366808
  23. मोटर सायकल CD-DEULX BLACK चेचिस नंबर MBLHA11EH99J10572 तथा इंजन नंबर HA11EA99J06030
  24. मोटर सायकल HF-DELUX RED BLACK चेचिस नंबर MBLHAW022KHG02491 तथा इंजन नंबर HA11ENKHG04657
  25. मोटर सायकल HF-DELUX BLACK BLUE चेचिस नंबर MBLHAC043M9K16236 तथा इंजन नंबर HA11ERAM9K20315

06 नग सबर्मसिबल पम्प मिला है।

कुल जुमला कीमती 7,00,000 रूपये (सात लाख रूपये) जप्त।