लुधियाना ,21 मई 2025 : लुधियाना शहर में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला उपायुक्त (डीसी) कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद पूरे डीसी कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल जांच अभियान शुरू कर दिया।
-ईमेल के माध्यम से मिली धमकी
सूत्रों के अनुसार, यह ईमेल सुबह के समय आधिकारिक मेल आईडी पर प्राप्त हुआ, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। ईमेल मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गए और पूरे परिसर को खाली करवाकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया।
ये भी पढ़ें : पुलिस ने 27.894 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया
फिलहाल डीसी कॉम्प्लेक्स की गहन तलाशी जारी है और हर कोने की जांच की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है और साइबर सेल को भी ईमेल की ट्रैकिंग के लिए सक्रिय कर दिया गया है।