LPG Cylinder Price: नवरात्रि के बीच मिली बड़ी राहत, दिल्ली से मुंबई तक घट गए LPG सिलेंडर के दाम; जानिए नए रेट…

LPG Cylinder Price: महीने की शुरुआत एक अच्छी खबर से हुई है। पहले दिन (1 अप्रैल) LPG सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है। कीमतों में 41 रुपये कम हुआ है। हालांकि यहां ये जान लें कि यह कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की गई है, न कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में। घरेलू गैस सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। कभी दाम घटते, तो कभी बढ़ते हैं। वहीं कभी-कभी स्थिर भी रहते हैं। इस बार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। इससे पहले पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में मामूली वृद्धि की गई थी।

जारी हुए नए रेट

आज (1 अप्रैल) ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के नए रेट जारी किए हैं। नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 41 रुपये की कमी आई है।

अब कितने हुए दाम?

इंडियन ऑयल ने जो ताजा रेट जारी किए है उसके मुताबिक दिल्ली में आज 1 अप्रैल से 19 किलो वाला LPG सिलेंडर अब 1762 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1803 रुपये था। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटकर 1868.50 रुपये हो गए है। मुंबई में अब इसकी नई कीमत 1713.50 रुपये पर आ गई है। 19 किलो वाले नीले सिलेंडर की कीमत चेन्नई में अब 1921.50 रुपये पर हो गई है। पहले यह 1965.50 रुपये में मिल रहा था। बता दें कि इससे पहले मार्च में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये का इजाफा हुआ था।