Vedant Samachar

Lips Care : फिटकरी से होंठों का कालापन कैसे करें दूर? यहां जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका…

Lalima Shukla
2 Min Read

फिटकरी से होंठों का कालापन कैसे करें दूर? यहां जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका…

होंठ क्यों हो जाते हैं काले?

होंठ काले पड़ने के कई कारण होते हैं. ज्यादा देर तक धूप में रहना, तंबाकू या अल्कोहल का सेवन करना. इन वजहों से होंठों का प्राकृतिक रंग फीका पड़ सकता है.

होंठों पर कैसे लगाएं फिटकरी?

होंठों पर लगाने के लिए फिटकरी को नींबू के रस के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें. यह मिश्रण होठों पर लगाने से होठों का कालापन धीरे-धीरे कम होने लगता है.

फिटकरी और नींबू का कॉम्बिनेशन

नींबू और फिटकरी का मिश्रण बनाएं और इसे होठों पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. रात को सोने से पहले इस उपाय को नियमित रूप से करें.

डेड स्किन को हटाकर त्वचा निखारे

फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गु्ण होते हैं. साथ ही इसमें एंटी-फंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं. ये सभी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. यह त्वचा के डेड स्किन को हटाकर त्वचा को निखारता है. कालेपन को कम करता है.

जल्दी निखार के लिए बेकिंग सोडा

अगर आप चाहते हैं कि होठों का कालापन जल्दी दूर हो, तो इस मिश्रण में थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं. बेकिंग सोडा त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है.

होठों के अलावा यहां करें इस्तेमाल

यह मिश्रण सिर्फ होठों के लिए ही नहीं, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों जैसे घुटनों, कोहनी, और गर्दन के कालेपन को भी दूर करने में मदद करता है.

नियमित रूप से करें इस्तेमाल

फिटकरी से होठों का कालापन दूर करने के लिए यह जरूरी है कि आप इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करें. कुछ समय बाद आप खुद देखेंगे कि होठों का रंग गुलाबी और चमकदार हो गया है.

Share This Article