मुंबई : हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. साल 1960 में अपने फिल्मी करियर का आगाज करने वाले धमेंद्र ने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. 89 साल के धर्मेंद्र अब सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और अक्सर ही वो कोई न कोई पोस्ट भी शेयर करते हैं.
धर्मेंद्र की तस्वीरों और वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. लेकिन, फिलहाल तो दिग्गज एक्टर का एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में धर्मेंद्र की आंख पर पट्टी बंधी हुई है. वो एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए. जहां उन्होंने अपनी एक आंख का ऑपरेशन कराया.
धर्मेंद्र की आंख का हुआ ऑपरेशन
धर्मेंद्र की दाईं आंख पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिग्गज एक्टर के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है. ऑपरेशन के बाद धर्मेंद्र अपने घर पहुंच चुके हैं. उन्हें डॉक्टर्स ने कुछ दिनों तक घर पर आराम करने की सलाह दी है.
मैं बहुत मजबूत हूं
आंख का ऑपरेशन कराने के बावजूद 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र अपने स्वैग में नजर आए. पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं बहुत मजबूत हूं.” इस दौरान पैप्स ने उनका हाल चाल भी लिया. इसके बाद धर्मेंद्र गाड़ी में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद फैंस चिंतित है. हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है. एक्टर पूरी तरह स्वस्थ हैं और कुछ दिनों तक घर पर ही आराम करेंगे.
‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से किया डेब्यू
8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में जन्मे धर्मेंद्र ने 25 साल की उम्र में अपने कदम फिल्मी दुनिया में रखे थे. उनकी डेब्यू फिल्म थी ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ जो कि साल 1960 में रिलीज हुई थी. धर्मेंद्र ने तीन दशक से भी ज्यादा समय तक फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया. उनकी शानदार फिल्मों में ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘जुगनू’, ‘आंखें’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘यादों की बारात’, ‘स्मगलर’, ‘अनपढ़’, ‘काजल’, ‘गुड्डी’, ‘राजा रानी’, ‘वतन के रखवाले’, ‘लोहा’ और ‘प्यार किया तो डरना क्या’ जैसी फिल्में शामिल है.