Vedant Samachar

बिलासपुर: बिलासपुर में एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाकर वकील ने दुष्कर्म किया; जुर्म दर्ज…

Vedant samachar
2 Min Read

बिलासपुर,13 मई 2025(वेदांत समाचार)। बिलासपुर में एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाकर वकील ने दुष्कर्म किया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। कोंडागांव की युवती हाईकोर्ट में केस लड़ने के लिए शहर आई थी। तब केस के सिलसिले में वकील बसंत कैवर्त्य से उसकी मुलाकात हुई।

वकील ने उसे न्याय दिलाने की बात कही और घुमाने के बहाने रिसॉर्ट ले गया, जहां उसके साथ संबंध बनाया। पीड़िता के मुताबिक, किसी को बताने पर वकील ने उसे मारपीट कर धमकी भी दी। आरोपी चकरभाठा क्षेत्र के द्वारिकापुरम का रहने वाला है।

प्रेमी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

दरअसल, कोंडागांव जिले की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक युवक से उसका प्रेम संबंध था। उसने शादी करने का झांसा देकर रेप किया और बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया। जिससे परेशान होकर युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ कोंडागांव जिले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोपी को सजा दिलाने के सिलसिले में आई थी बिलासपुर

युवती उस आरोपी युवक को सजा दिलाने और हाईकोर्ट में केस लड़ने के सिलसिले में बिलासपुर आई थी, जहां उसकी मुलाकात चकरभाठा क्षेत्र के द्वारिकापुरम के रहने वाले वकील बसंत कैवर्त्य से हुई। वकील ने उसे न्याय दिलाने का झांसा दिया और उसका केस लड़ने की बात कही।

घुमाने के बहाने ले गया रिसॉर्ट और रेप किया

वकील बसंत कैवर्त्य ने युवती को घुमाने के बहाने अपने साथ कोटा क्षेत्र लेकर गया। जहां उसे रिसॉर्ट में ले गया। जिसके बाद उसने युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। युवती के विरोध करने पर धमकी देते हुए मारपीट भी की।

इसके बाद से वकील ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया। जिस पर युवती ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है। उसका आरोप है कि सरकंडा क्षेत्र में भी उसके साथ वकील ने शारीरिक संबंध बनाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Share This Article