Vedant Samachar

लश्कर का संस्थापक सदस्य आमिर हमजा घायल

Vedant samachar
1 Min Read

लाहौर,21 मई 2025 :। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सह-संस्थापक आमिर हमजा रहस्यमय परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आईएसआई की भारी सुरक्षा के तहत लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लश्कर की पत्रिकाओं के 66 वर्षीय संपादक अपने घर पर गंभीर रूप से घायल हो गए और अब उनका इलाज आईएसआई सुरक्षा के तहत लाहौर के एक सैन्य अस्पताल में चल रहा है।

यह घटना लश्कर के एक वरिष्ठ सदस्य और प्रमुख भर्तीकर्ता अबू सैफुल्लाह की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के ठीक तीन दिन बाद हुई।

इधर लश्कर समर्थकों से जुड़े टेलीग्राम चैनलों ने मंगलवार शाम को कहा कि सदस्यों को “संकट” के दौरान मजबूत बने रहना चाहिए साथ ही इस घटना महज एक “दुर्घटना” करार दिया।

Share This Article