Vedant Samachar

भारत के स्टार खिलाड़ी के साथ कमरे में घटी बड़ी अनहोनी, IPL 2025 से बाहर होने का मंडरा रहा खतरा!

Vedant Samachar
4 Min Read

नई दिल्ली ,24 मार्च 2025: आईपीएल 2025 में अभी तक 6 टीमें अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं. वहीं, अब लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की बारी है. इन दोनों टीमों की टक्कर 24 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होगी. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. लखनऊ ने हाल ही में अपने स्क्वॉड में एक बदलाव किया था. उन्होंने चोटिल मोहसिन खान की जगह शार्दूल ठाकुर को टीम में जगह दी थी. वहीं, अब उनका एक खिलाड़ी खिलाड़ी फिर से चोटिल हो गया है.

रिकवरी के बीच फिर चोटिल हुआ ये खिलाड़ी


तूफानी गेंदबाज मयंक यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पीठ की चोट से उबरने की प्रक्रिया के बीच वह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. ऐसे में अब उनकी वापसी में और देरी होने वाली है. मयंक यादव ने आईपीएल 2024 के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं. मयंक यादव लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह लगातार चोटिल हो गए हैं, जो एक बड़ी टेंशन बनती जा रही है.

ये भी पढ़ें : मित्रता करनी हो तो श्री कृष्ण से सीखें करें, जिन्होंने दो मुट्ठी चावल के बदले सुदामा को दो लोक का स्वामी बना दिया – पंडित श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री

बता दें, मयंक यादव की पीठ की चोट से उबरने की प्रक्रिया में एक नई पैर की चोट ने बाधा पहुंचाई है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2025 के आखिरी मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. जस्टिन लैंगर ने बताया, ‘पिछले साल मयंक को लेकर सभी बहुत उत्साहित थे. पीठ की चोट से वापसी करते हुए वह काफी अच्छा कर रहा था, लेकिन उसने अपने पैर के अंगूठे को बिस्तर (बेड से टकरा गया) पर पटक दिया. जिसके चलते उसके पैर के अंगूठे में संक्रमण हो गया. इसकी वजह से उसके रिहैब में एक या दो सप्ताह का समय लग गया. लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ है. हम नियमित रूप से उसके गेंदबाजी के वीडियो देखते हैं. मैंने कल उसका एक वीडियो देखा. इसलिए, उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अंत तक मयंक पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा और हमारे लिए खेलने के लिए तैयार हो जाएगा.’

बीच सीजन टीम से हुए थे बाहर


मयंक यादव आईपीएल 2024 के बीच में भी चोटिल हो गए थे और उन्हें लीग से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद वह साउथ अफ्रीका सीरीज में पीठ की चोट के कारण नहीं खेल सके थे. इन सब के बावजूद मयंक यादव को आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने रिटेन किया था, जिसके लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपए खर्च किए.

Share This Article