कोरबा,17 अप्रैल (वेदांत समाचार)। थाना दर्री पुलिस एवं सायबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम ने अवैध कबाड़ कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की गई भारी मात्रा में सामग्री जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जप्त सामग्री में 270 किलोग्राम कॉपर वायर और अन्य सामान शामिल है, जिसमें 150 किलोग्राम जला हुआ कॉपर वायर मूल अपराध से संबंधित पाया गया। शेष 120 किलोग्राम सामान में एंगल, ट्रांसफार्मर का पंजा और जम्फर शामिल है, जिसके संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर धारा 106(1) बीएनएसएस के तहत जप्ती की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में योगेश सोनवानी, प्रतीक कसेर और रघु कसेर शामिल हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे सीएसईबी प्लांट, दर्री पश्चिम से कॉपर केबल वायर और अन्य सामान चोरी कर बेचते थे। पुलिस से बचने के लिए चोरी का माल सक्ती जिले में डंप कर वहीं पर बेचते थे।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा सायबर सेल प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में अवैध कबाड़ कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।