बिलासपुर, 23 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले के कोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000 रुपए को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की है।
पुलिस के अनुसार, चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खोली पारा ग्राम घुटकू में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब निर्माण कर बिक्री की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी रोहणी बाई लोनिया पति स्वर्गीय बालक राम लोनिया निवासी खोली पारा ग्राम घुटकू थाना कोनी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब और अवैध कार्यों में संलिप्त रहने वाले पर इसी तरह लगातार प्रहार जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर केवट, उप निरीक्षक मनोरमा तिवारी, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र सिंह, आरक्षक वीरेंद्र भोई, आरक्षक राकेश खांडे, आरक्षक थामेन्द्र रात्रे, महिला आरक्षक वंदना, उत्तरी भारती एवं आरक्षक योगेश पाण्डेय और प्रमोद कँवर का विशेष योगदान रहा।