दंतेवाड़ा में बड़ी कार्रवाई: 45 लाख की ईनामी नक्सली कमांडर ढेर, बस्तर रेंज में इस साल 119 नक्सलियों के शव बरामद…

दंतेवाड़ा,31 मार्च 2025। दंतेवाड़ा पुलिस और बस्तर फाइटर्स ने एक बड़ी कार्रवाई में 45 लाख रुपये के ईनामी नक्सली कमांडर गुम्माडिवेली रेणुका को मार गिराया है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर स्थित ग्राम नेलगोड़ा, इकेली, बेलनार के जंगल में हुई।

पुलिस ने बताया कि मारी गई नक्सली कमांडर गुम्माडिवेली रेणुका सेन्ट्रल रीजनल ब्यूरो (सीआरबी) की प्रेस टीम इंचार्ज और प्रभात पत्रिका की संपादक थी। उन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख रुपये और तेलंगाना सरकार ने 20 लाख रुपये का ईनाम रखा था।

इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक इंसास राइफल, मैगजीन, गोला बारूद, लैपटॉप, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि वर्ष 2025 में बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों ने प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाया है, जिसमें 119 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मारी गई नक्सली कमांडर गुम्माडिवेली रेणुका का नक्सली संगठन में महत्वपूर्ण योगदान था। वह संगठन के लिए प्रेस विज्ञप्तियां जारी करने और पत्रिकाएं प्रकाशित करने का काम करती थीं।

पुलिस ने बताया कि नक्सली संगठन के सदस्यों के पास अब हिंसा छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें।

इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।