Vedant Samachar

दाल मिल में बड़ा हादसा, लोहे का स्टोरेज गिरने से 3 मजदूरों की मौत

Vedant Samachar
1 Min Read

यवतमाल,16अप्रैल 2025 । महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक दाल मिल में काम के दौरान स्टील निर्मित भंडारण इकाई गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा यवतमाल के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र स्थित मनोरमा जैन दाल मिल में हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भंडारण इकाई टूटकर पांच श्रमिकों पर गिर गई।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मारे गए श्रमिकों में से दो मध्य प्रदेश से थे, जबकि एक महाराष्ट्र के वर्धा जिले से था।

हादसे में वर्धा निवासी सुपरवायजर भावेश कडवे, मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिले के रामपुर निवासी मुकेश कायले और सुरेश कायले की मौत हो गई। जबकि खंडवा निवासी करनसिंह धुर्वे व अन्य एक गंभीर रुप से घायल हुआ है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article