Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ के वाटर पार्क में बड़ा हादसा : 13 साल के बच्चे की वेव पुल डूबने से मौत

Vedant samachar
2 Min Read

राजनांदगांव, 11 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित आमगांव से परिजनों के साथ राजनांदगांव के इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में नहाने आये एक 13 वर्षीय बालक की शुक्रवार को डूबने से मौत का मामला सामने आया है पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतक बालक अंशुल भंडारकर अपनी मां, मौसी और भाई के साथ एक्वा विलेज वाटर पार्क आया था ।

एक्वा विलेज वाटर पार्क में बालक के डूबने से मौत के मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बालक अपने परिजनो के साथ वाटर पार्क में पहुंचा था । इस दौरान सभी चेंजिंग रुम में कपड़े बदलने गए थे। मृतक बालक सबसे पहले निकलकर वाटर पार्क में स्थित वेव पुल में जा पहुंचा, जहां पांच मिनट का वेव मूवमेंट जारी था। इसी दौरान बालक की डूबने से मौत हो गई। लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि मृतक बालक मानसिक रूप से कमजोर था । उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक अंशुल भंडारकर के पिता दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ में सूबेदार के पद पर पदस्थ है। इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में सैकड़ो की संख्या में लोग आते हैं। इसके बावजूद यहां सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नजर नहीं आता है । इसके चलते उक्त हादसा होना बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

Share This Article